Thursday, March 5, 2020

हरमन की टीम में वर्ल्ड कप जीतने का माद्दा: झूलन March 04, 2020 at 11:50PM

कोलकाता भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान ने कहा है कि की कप्तानी वाली टीम में पहला T20 वर्ल्ड कप जीतने का दमखम है। भारत ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर गुरुवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बारिश के कारण रद्द होने कारण भारत को फाइनल में प्रवेश किया। झूलन ने कहा, 'यह अच्छी खबर है, उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप तक अपना वर्चस्व दिखाया है और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।सेमीफाइनल रद्द हो गया लेकिन यह खेल का हिस्सा है।' इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था और इसलिए भारत को ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली, जबकि इंग्लैंड को मायूस होना पड़ा। झूलन ने कहा है कि अब जबकि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है तो टीम के लिए सबसे बड़ा काम दबाव में न आकर अपनी निडर क्रिकेट खेलना है। उन्होंने कहा, 'दबाव वहां होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल बड़ा स्टेज है। दबाव के साथ तालमेल बिठाना अहम बात है। उन्होंने अभी तक निडर क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि वह फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और वर्ल्ड कप जीतेंगी।' 35 साल की झूलन ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को ट्रोफी दिला सकता है। उन्होंने कहा, 'फाइनल में वो भी इस तरह, बड़ी उलब्धि है। उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी जारी रखनी चाहिए।' झूलन ने साथ ही कहा कि रविवार को मेलबर्न में होने वाला फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा विज्ञापन होगा। उन्होंने कहा, 'फाइनल मेलबर्न में होना है और यह बड़ा मैच होगा। मुझे फुल हाउस की उम्मीद है। यह पूरे विश्व में महिला क्रिकेट के लिए बड़ा विज्ञापन होगा। इससे भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी।'

No comments:

Post a Comment