Thursday, March 5, 2020

3 खास संयोग: हरमनप्रीत बनेंगी वर्ल्ड की पहली कप्तान March 05, 2020 at 05:28PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप-2020 के फाइनल का टिकट मिल गया। उसके बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा, जो भारतीय कप्तान के लिए बेहद खास होगा। बन रहे ये 3 संयोग पहला- जिस दिन फाइनल मैच खेला जाएगा, यानी 8 मार्च, उसी दिन महिला दिवस भी है। ऐसे में भारतीय महिलाओं के पास खिताब जीतकर खुद को तोहफा देने का मौका भी होगा। दूसरा- सबसे रोचक बात यह है कि 8 मार्च को ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। वह इस दिन 31 वर्ष की हो जाएंगी। तीसरा- हरमनप्रीत कौर अपने जन्मदिन पर किसी भी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान होंगी। उनसे पहले किसी महिला या पुरुष टीम के कप्तान को यह मौका नसीब नहीं हुआ है। धोनी की बराबरी कर चुकी हैं हरमनटी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली ओवरऑल यह दूसरी भारतीय टीम है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 2007 में न केवल फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया था, बल्कि खिताब भी जीता था। धोनी के कारनाम को दोहराने का मौका अब महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत के पास है। इंग्लैंड से हिसाब चुक्तासेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं होने की वजह से भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रखा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। भारत ने इसके साथ ही इंग्लैंड से अपनी कई पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारतीय टीम को 2009 के टी-20 विश्व कप में ग्रुप-चरण में ही इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने उसी साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

No comments:

Post a Comment