Monday, February 10, 2020

आईसीसी की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में 3 भारतीय; यशस्वी, बिश्नोई और कार्तिक त्यागी शामिल February 10, 2020 at 05:15PM

खेल डेस्क. आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया। भारत के अलावा विश्व चैम्पियन बांग्लादेश के 3, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं, श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आईसीसी ने जिन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी हैं। कनाडा के अकिल कुमार को 12वें प्लेयर के तौर पर रखा गया।

यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा। विकेट के मामले में रवि बिश्नोई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 10.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया। कार्तिक ने 11 विकेट लिए।

जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था
कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की सिलेक्शन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया। जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने फाइनल में 88 रनों की पारी खेली थी। बिश्नोई ने फाइनल में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कार्तिक को कोई सफलता नहीं मिली थी।

आईसीसी अंडर-19 टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार):
यशस्वी जायसवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली (कप्तान और विकेटकीपर, बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवि ने टूर्नामेंट में 17 विकेट और कार्तिक ने 11 विकेट लिए। यशस्वी ने 400 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment