Friday, January 24, 2020

विडियो: हेल्स का खतरनाक कैच देख सिर पकड़ लेंगे आप January 24, 2020 at 06:03PM

नई दिल्लीबिग बैश लीग (BBL) में शुक्रवार को बड़ ही रोचक मैच देखने को मिला। होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर्स के बीच होबार्ट में खेले गए इस मैच में एक ही जैसे दो कैच थे। हालांकि, इन्हें लपकने वाले खिलाड़ी अलग-अलग थे और रिजल्ट भी अलग-अलग रहा। पहला कैच एलिस्टर राइट का था, जिसे नहीं लपक सके, लेकिन दूसरा कैच डेविड मिलर का था, जिसे ने रोस के अंदाज में ही गोता लगाकर लपकने में सफलता पाई। पहला कैच: रोस का पूरा प्रयास पर नाकामहोबार्ट की पारी का 5वां ओवर गुरिंदर संधू कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद को मैक एलिस्टर राइट (64) ने स्क्वेयर लेग पर फ्लिक कर दिया। गेंद सीमारेखा की ओर जा रही थी कि फील्डर ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स रोस तेजी से दौड़ते आए और गेंद को लपक लिया, लेकिन वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर सके और सीमारेखा के बाहर जाने लगे। बाउंड्री के बाहर जाते इससे पहले उन्होंने गेंद को अंदर की ओर हवा में उछाल दिया और खुद को संभालकर गेंद को लपकने के लिए हवा में गोता लगा दिया, लेकिन वह पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके। दूसरा कैच: एलेक्स हेल्स ने दिया अंजाम ठीक ऐसा ही कैच 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर भी देखने को मिला। इस बार गेंदबाज थे थे अरुण नायर और बल्लेबाज डेविड मिलर (6)। मिलर का कैच लपका इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने। हेल्स कैच लपकने के बाद सीमारेखा से बाहर चले गए, लेकिन गेंद को अंदर की ओर हवा में उछाल दिया। इसके बाद उन्होंने वापस डाइव लगाते हुए कैच को लपक लिया। उनके इस कैच से सभी हैरान थे। मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया बिग बैश लीग के ऑफिशल ट्विटर पर दोनों कैच का विडियो शेयर किया गया है। एलेक्स रोस के कैच को जहां बीबीएल ने लिखा- एलेक्स रोस मिलेनियम कै लेने के बेहद करीब थे तो हेल्स के कैच पर लिखा- रोस तो नाकाम रहे, लेकिन हेल्स ने कर दिखाया। इन दोनों ही विडियोज पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मैच में होबार्ट ने 185 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।

No comments:

Post a Comment