Friday, January 24, 2020

इंग्लैंड 5 लाख रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली टीम, भारत 273,518 रन के साथ तीसरे नंबर पर January 24, 2020 at 07:14PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के टेस्ट में 5 लाख रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इंग्लैंड के 1022वें टेस्ट में शुक्रवार को जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 25वां रन बनाया। यह इंग्लैंड का 5 लाखवां रन था। वहीं, इस मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अब तक 540 टेस्ट में 273,518 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया 432,706 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने यह रन 830 टेस्ट में बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज 545 मैच में 270,441 रन के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत ने विदेश में 268 में से 51 मैच जीते

इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। उसने अपना 500वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को खेला था। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया 404 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने 268 में 51 मैचों में जीत दर्ज की। 113 हारे और 104 मुकाबले ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। -फाइल

No comments:

Post a Comment