Saturday, October 24, 2020

प्रदूषण की मार, पाकिस्तान ने लाहौर से रावलपिंडी शिफ्ट की जिम्बाब्वे टी20 सीरीज October 23, 2020 at 08:48PM

लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की घरेलू सीरीज को हवा की खराब क्वॉलिटी के कारण लाहौर से रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया है। तीन मैचों की यह सीरीज पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जानी थी लेकिन अब यह 7, 8 और 10 नवंबर को रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चीफ ऐग्जिक्यूटिव वसीम खान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हवा की क्वॉलिटी में अचानक आई खराबी और आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की आशंका को देखते हुए हमने जल्दी से मैचों को लाहौर से शिफ्ट करने का फैसला किया है।' वसीम ने आगे कहा, 'खतरनाक प्रदूषण और खराब एयर क्वॉलिटी को देखते हुए मैचों को लाहौर में आयोजित करवाना अच्छा फैसला नहीं होता।' रीशेड्यूलिंग का अर्थ यह भी है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे चार मैच भी अब कराची में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया, 'इसमें शामिल हर किसी की भलाई के लिए पीएसएल के बाकी बचे चार मैच और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल बिना किसी खतरे और रुकावट के करवाए जाने के लिए यह जरूरी था इन्हें शिफ्ट किया जाए।' इससे पहले 30 अक्टूबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज को भी पाकिस्तान ने मुलतान से रावलपिंडी शिफ्ट किया था। ये मैच लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण शिफ्ट किए गए थे।

No comments:

Post a Comment