Saturday, October 24, 2020

हार के बाद बोले निराश धोनी, अब अगले साल की करेंगे तैयारी October 23, 2020 at 10:19PM

शारजाहअब तक 11 में से आठ मैच गंवाकर आईपीएल (घझथ) प्लेऑफ (IPL Playoffs) की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान (MS Dhoni) ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जाएगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों दस विकेट से मिली हार के बाद धोनी (Dhoni) ने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है। हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई। यह हमारा साल नहीं था। आप भले ही आठ विकेट से हारें या दस विकेट से, वह मायने नहीं रखता लेकिन देखना यह है कि हम टूर्नमेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें दूसरे मैच से ही देखना था कि हम कहां गलत हैं। रायुडू (Ambati Rayudu) चोटिल हो गए और बाकी बल्लेबाज अपना दो सौ फीसदी नहीं दे पाए। किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया। जिन मैचों में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, वहां टॉस नहीं जीत सके। जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी।’ तीन बार की चैंपियन टीम (CSK three times Champion) के कप्तान ने कहा, ‘खराब प्रदर्शन करने पर सौ बहाने दिए जा सकते हैं लेकिन सबसे अहम यह है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके। क्या हमने अब तक के अपने रेकॉर्ड के अनुसार खेला। नहीं। हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।’ धोनी ने कहा कि अगले साल के लिए तस्वीर साफ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘अगले साल बहुत सारे अगर-मगर होंगे। आने वाले तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों को परखा जाएगा। अगले साल को ध्यान में रखकर देखेंगे कि कौन डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है और कौन बल्लेबाजी का दबाव झेल सकता है। अगले तीन मैचों में नए चेहरों को आजमाया जाएगा।’

No comments:

Post a Comment