Saturday, October 24, 2020

रसेल और नरेन के खेलने पर सस्पेंस; दिल्ली जीती, तो प्ले-ऑफ में जगह पक्की October 23, 2020 at 10:58PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, दिल्ली इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

दिल्ली ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 18 रन से हराया था
सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 210 रन ही बना पाई थी।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे और कोलकाता चौथे स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो दिल्ली 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। उसने 10 मैच में 7 जीते हैं। वहीं, कोलकाता 10 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। उसने 10 में 5 मैच जीते और 5 हारे हैं।

कोलकाता हारी, तो पंजाब-हैदराबाद को फायदा
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के नजरिए से देखें, तो कोलकाता की हार से सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं दो टीमों का होगा। अगर कोलकाता इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो प्ले-ऑफ की चौथी टीम की रेस में वह सबसे आगे हो जाएगी।

धवन-अय्यर दिल्ली के टॉप स्कोरर
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने सीजन में अब तक 465 रन बनाए है। पिछली 4 पारियों में धवन ने 69, 57, 101 और 106 रन बनाए हैं। यहीं नहीं वे इन पारियों में नाबाद भी रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर 335 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

रबाडा सीजन के टॉप विकेट-टेकर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 21 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनके बाद एनरिच नोर्तजे 12 विकेट साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

शुभमन गिल कोलकाता के टॉप स्कोरर
केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 312 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन 278 का नंबर आता है। मॉर्गन को बीच टूर्नामेंट ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

कोलकाता का कोई बॉलर टॉप-20 में नहीं
कोलकाता को कोई बॉलर विकेट लेने के मामले में टॉप-20 में भी नहीं है। शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल ने 6 और सुनील नरेन ने 5 विकेट लिए हैं।

कोलकाता-दिल्ली सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.12% है। कोलकाता ने कुल 188 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में उसे जीत मिली और 91 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 45.13% है। दिल्ली ने कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 84 में उसे जीत मिली और 102 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने सीजन में पिछले 2 मैचों में 2 शतक जड़े हैं। ऐसे में उनके पास एक और बड़ी पारी खेलकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने का मौका है। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment