Saturday, October 24, 2020

IPL: वीडियो- नीतीश राणा ने बीच मैदान में दिवंगत ससुर को समर्पित की हाफ सेंचुरी October 24, 2020 at 01:38AM

अबू धाबी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स युवा बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने भेजा। राणा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दमदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 गेंद पर 81 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। राणा ने अपनी बल्लेबाजी में कलात्मकता और आक्रामकता का भरपूर प्रदर्शन किया। उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने छह विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने सुनील नरेन और कप्तान इयॉन मॉर्गन के साथ मिलकर केकेआर को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राणा ने चौथे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर 59 गेंद पर 115 रन की साझेदारी की। नरेन 64 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। नरेन ने 32 गेंद पर छह चौके और चार छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर कोलकाता को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। मैदान पर राणा ने अपने खेल के साथ-साथ भावनाओं का भी प्रदर्शन किया। राणा ने 35 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद एक जर्सी निकाली जिस पर नंबर 63 लिखा हुआ था। राणा ने अपना यह शानदार अर्धशतक पूरा करने के बाद केकेआर की जर्सी निकाली जिस पर 63 नंबर और सुरेंदर नाम लिखा हुआ था। इस नाम का कोई खिलाड़ी केकेआर में नहीं है। दरअसल, सुरेंदर असल में नीतीश राणा के के ससुर थे जिनका कल (शुक्रवार) को निधन हो गया था। आईपीएल ने राणा की हाफ सेंचुरी का वीडियो भी पोस्ट किया। कोलकाता की टीम इस समय आईपीएल में चौथे पायदान पर है वहीं दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है। कोलकाता ने अभी तक 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। उसके 10 अंक हैं वहीं दिल्ली की टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और वह 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। कोलकाता अगर यह मैच जीतती है तो वह टॉप चार में बनी रहेगी वहीं अगर दिल्ली जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment