Saturday, May 2, 2020

अनूठा चैंलैंज, अपने-अपने घर से पोल वॉल्ट में हिस्सा May 02, 2020 at 04:21PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और इसका असर खेल प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा है। ऐसे में तकनीक की सहायता लेते हुए पोल वॉल्ट में दुनिया के तीन बड़े नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर स्वीडन के अर्मांड मोंडो डुप्लांटिस, दो बार के वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के सैम केंड्रिक्स और 2012 के ओलिंपिक्स चैंपियन फ्रांस के रेनॉ लावेलिनी रविवार को यानी आज पोल वॉल्ट की एक अनूठी प्रतियोगिता में एक-दूसरे को चुनौती पेश करेंगे। ये तीनों ऐथलीट अपने-अपने देश में होंगे और अपने घर के पीछे बनाए गए टेंपररी जंपिंग पिट पर वॉल्ट करेंगे। लाइव वीडियो के जरिए यह प्रतियोगिता होगी जिसे नाम दिया गया है। पढ़ें, होगी लाइव स्ट्रीमिंगलावेलिनी फ्रांस के क्लेरमोंट में घर पर होंगे, केंड्रिक्स ऑक्सफोर्ड स्थित अपने घर के गार्डन में होंगे जबकि डुप्लांटिस लुईजियाना में होंगे। भारतीय समयानुसार आज रात 8.30 बजे के बाद इस की लाइव स्ट्रीमिंग वर्ल्ड ऐथलेटिक्स के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर होने लगेगी। बदले गए हैं नियमवैसे तो पोल वॉल्ट में हर सफल प्रयास के बाद बार की ऊंचाई बढ़ा दी जाती है, लेकिन यहां मैच अधिकारी नहीं होने की वजह से यह आसान नहीं होगा। ऐसे में इवेंट के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया गया है। बार को 5 मीटर की ऊंचाई पर फिक्स कर दिया जाएगा और प्रतिभागियों के पास 30 मिनट का समय होगा। इन 30 मिनट में जो भी सबसे ज्यादा बार इस ऊंचाई को सफलतापूर्वक पार करने में सफल रहेगा वह विजेता घोषित होगा। भविष्य की तैयारीवर्ल्ड ऐथलेटिक्स भी आने वाले हफ्तों में ऐसे ही अल्टीमेट गार्डन क्लैश के आयोजन पर विचार कर रहा है। डुप्लांटिस ने कहा, ‘जैसे एक सामान्य पोल वॉल्ट प्रतियोगिता में तकनीक, स्टेमिना, कंसनट्रेशन की आवश्यकता होती है, उसी तरह इस प्रतियोगिता में भी उन सभी खूबियों की जरूरत होगी।’ वहीं लावेलिनी ने कहा कि यह चैलेंज भविष्य में नए तरह की प्रतियोगाता का आधार भी बन सकता है।

No comments:

Post a Comment