Saturday, May 2, 2020

दिग्गजों संग पुराने दिनों को यूं याद कर रहे रवि शास्त्री May 01, 2020 at 09:59PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेटर (Ravi Shastri) ने टि्वटर पर अपनी कुछ पुरानी यादें ताजा की हैं। अपने टि्वटर अकाउंट पर शास्त्री ने वेस्ट इंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी सर (Sir Vival Richards) और मेल्कम मार्शल (Melcolm Marshall) के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। अपने इस ट्वीट में भारत के इस कोच ने वेस्ट इंडीज के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का पूरा नाम लिखा और इनके साथ बिताए अपने समय को सौभाग्य और सम्मान करार दिया है। रवि शास्त्री ने इन दो तस्वीरों को कैप्शन दिया है, 'भाइयों के साथ। वे दिग्गज जिनके खिलाफ मैं खेला।' शास्त्री ने इसके आगे लिखा, 'मेल्कम डेंजिल मार्शल और सर इसाक विवियन ऐलेकजेंडर रिचर्ड के साथ- सौभाग्य और सम्मान है।' सर विवियन रिचर्ड्स को क्रिकेट की महान विभूतियों में गिना जाता है। इस महान बल्लेबाज ने वेस्ट इंडीज के लिए 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 50.23 की औसत से कुल 8540 रन दर्ज हैं। रिचर्ड पुराने दौर में बेखौफ और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। उनके नाम 24 टेस्ट शतक और 45 फिफ्टीज हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 11 बार शतक जमाने का कारनामा किया। सर विवियन रिचर्ड्स के अलावा शास्त्री के साथ अगली तस्वीर में मेल्कम मार्शल हैं। मेल्कम मार्शल को अपने दौर का घातक गेंदबाज माना जाता था। वह किसी भी विकेट पर विकेट चटकाने में माहिर खिलाड़ी माने जाते थे। उनके नाम 81 टेस्ट में 376 विकेट हैं, जबकि 136 वनडे खेलने वाले इस पूर्व दिग्गज ने इस फॉर्मेट में भी 157 शिकार अपने नाम किए। मार्शल ने अपनी घातक बोलिंग पर रवि शास्त्री को चार बार टेस्ट में और तीन बार वनडे फॉर्मेट में पविलियन का रास्ता दिखाया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले। शास्त्री के नाम टेस्ट में 3830 रन और 151 विकेट हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 3108 रन 129 विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment