Saturday, May 2, 2020

ICC टि्वटर क्विज- टैटू दिखा पूछा- पहचान कौन? May 02, 2020 at 06:39PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सभी खेल गतिविधियां भले थम चुकी हों। लेकिन क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट फैन्स का रोमांच लगातार बनाए रखने की कोशिश कर रही है। जब लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अपने-अपने घरों में कैद है, तब आईसीसी टि्वटर पर अपने फैन्स से कुछ बिंदास पहेलियां पूछ कर उनका उत्साह और रोमांच बना रही है। अपने टि्वटर अकाउंट पर आईसीसी ने आज सफेद जर्सी पहने एक खिलाड़ी की बैक पोज वाली तस्वीर पोस्ट कर पूछा कि बताओ कौन? इस खिलाड़ी को सिर्फ उसकी बाजू पर बने टैटू के जरिए ही पहचाना जा सकता है। लेकिन फैन्स भी कुछ कम नहीं वह अपने स्टार्स की हर छोटी से छोटी चीज को जेहन में रखते हैं और आईसीसी के इस ट्वीट पर उन्होंने पूरे सुबूत के साथ अपने जवाब दे दिए। कुछ ने आईसीसी के इस सवाल के जवाब के साथ-साथ इस खिलाड़ी के पूरे करियर पर रोशनी डाल दी। फैन्स के मुताबिक यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेफ्टआर्म पेसर मिशेल जॉनसन () की है। हालांकि कुछ फैन्स को यह संदेह भी था कि इस खिलाड़ी की सफेद जर्सी पर तो नंबर है, जबकि जॉनसन ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया तब खिलाड़ियों की टेस्ट जर्सी पर नंबर नहीं होते थे। क्योंकि खिलाड़ियों की टेस्ट जर्सी पर नंबर का यह सिलसिला टेस्ट चैंपियन की शुरुआत (2019 एशेज सीरीज) से शुरू हुआ है।

No comments:

Post a Comment