Monday, May 25, 2020

कौन लगाएगा टी20 में पहली डबल सेंचुरी, ब्रावो ने बताया May 25, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को लगता है कि रोहित शर्मा लगाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर को लगता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में भारतीय टीम के उपकप्तान पहले खिलाड़ी होंगे। गौरतलब है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन टी20 में अभी तक ऐसा कोई नहीं कर पाया है। रोहित अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ODI में उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। वह इस प्रारूप में एक से ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में ब्रावो से जब पूछा गया कि टी20 प्रारूप में कौन सा बल्लेबाज सबसे पहले दोहरा शतक लगाएगा तो उन्होंने रोहित का नाम लिया। रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में छह शतक हैं। उन्होंने चार शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और दो लीग में बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो यह रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। फिंच ने 76 गेंद पर 172 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में ताबड़तोड़ सेंचुरी बनाई थी। इसे बाद अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का नंबर आता है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेद पर 162 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment