Monday, May 25, 2020

विराट और स्मिथ जैसा बनने के करीब हैं बाबर: मिसबाह May 24, 2020 at 10:07PM

कराची पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक (Misbah-ul-Haq) का मानना है कि () का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है। वह भारतीय कप्तान () और ऑस्ट्रेलिया के (Steve Smith) जैसा बनने के बेहद करीब हैं। मिसबाह ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बॉज' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है।' उन्होंने कहा, 'वह अपने काम पर पूरा ध्यान देते हैं और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उनसे कड़ी मेहनत करनी होगी।' 25 वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। मिसबाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते थे कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'

No comments:

Post a Comment