Tuesday, May 26, 2020

ब्रिटेन में फंसे 18 साल के स्क्वैश खिलाड़ी यश 78 दिन बाद गोवा लौटे, फ्रेंच जूनियर ओपन जीत चुके हैं May 25, 2020 at 08:39PM

भारतीय बुडिंग स्क्वैश खिलाड़ी यश फेडते (18) मार्च से ही कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण ब्रिटेन में फंसे हुए थे। 78 दिन बाद सोमवार को वे मुंबई और फिर यहां से अपने घर गोवा के पणजी पहुंच गए हैं। यहां वे 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में हैं। यश फ्रेंच जूनियर ओपन खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

यश ने एजेंसी को बताया कि वह घर पहुंचने पर खुश हैं। यश मुंबई से गोवा सरकार की ओर से संचालित बस से पणजी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं किया जा रहा है।

29 अप्रैल को लौटना था
यश 7 मार्च को ब्रिटेन लिए गए थे। उन्हें सोलीहुल आर्डेन क्लब में डेढ़ महीने की ट्रेनिंग के बाद अप्रैल में कुछ टूर्नामेंट में खेलना था। इसके बाद उन्हें 29 अप्रैल को भारत लौटना था। लेकिन कोरोना के कारण भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा बंद होने से वहीं फंस गए थे।

‘ट्रेनिंग के 2 हफ्ते बाद सबकुछ बदल गया’
यश ने बताया, ‘‘मैंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, लेकिन दो हफ्ते के बाद ही सबकुछ बदल गया। 22 मार्च को वहां लॉकडाउन घोषित हो गया। वहां पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किराए पर कमरा लिया, जो काफी महंगा था। राशन के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी चीजें काफी महंगी हो गई थी।’’

योग और मेडिटेशन पर फोकस किया
गोवा में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे। ऐसे में यश अपने पैरेंट्स की चिंता होने लगी थी। उन्होंने दो महीने प्रैक्टिस छोड़कर योग और मेडिटेशन पर फोकस किया। यश ने बताया कि वह स्वदेश लौटने को लेकर भारतीय उच्चायोग के संपर्क में थे। उन्हें 23 मई को यात्रा की परमिशन मिली। वह 24 मई को मुंबई पहुंचे उसके बाद 25 मई को गोवा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बुडिंग स्क्वैश खिलाड़ी यश फेडते ने बताया- मैंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, लेकिन दो हफ्ते के बाद ही सबकुछ बदल गया। 22 मार्च को वहां लॉकडाउन घोषित हो गया। वहां पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment