Saturday, April 4, 2020

U-17 फीफा महिला वर्ल्ड कप स्थगित, कुशल बोले- फैसला अपेक्षित April 03, 2020 at 11:37PM

नई दिल्लीभारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। यह टूर्नमेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो से 21 नवंबर के बीच होना था। टूर्नमेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थीं जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था। यह U-17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था। फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया। फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिए इस कार्यसमूह का गठन किया है। कार्यसमूह ने फीफा परिषद से पनामा कोस्टा रिका में 2020 में होने वाला फीफा अंडर 20 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया जो अगस्त सितंबर में होना था। पढ़ें, इसके साथ ही नवंबर में भारत में होने वाला अंडर 17 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। फीफा ने एक बयान में कहा, ‘नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।’ इसके साथ ही महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर काम करने के लिए एक उप कार्यसमूह के गठन का भी फैसला लिया गया जो फीफा के स्थगित टूर्नमेंटों के शेड्यूल में बदलाव पर गौर करेगा। कार्यसमूह में फीफा प्रशासन और महासचिव तथा सभी परिसंघों के शीर्ष कार्यकारी शामिल थे। टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई पहली बैठक में इसमें कई सुझावों पर सर्वसम्मति से मंजूरी जताई गई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि यह फैसला अपेक्षित था। एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण जिस तरह बाकी खेल आयोजन स्थगित हुए हैं, यह तो होना ही था। हमें यह फैसला मानना ही होगा।’ दास ने कहा, ‘यूरोप और अफ्रीका तथा अन्य परिसंघों में क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट भी नहीं हो सके हैं। इसलिए यह फैसला अपेक्षित था।’ उन्होंने कहा कि टूर्नमेंट अब अगले साल ही होने की संभावना है। भारत में अंडर 17 महिला विश्व कप का शेड्यूल फरवरी में जारी किया गया जिसका फाइनल नवी मुंबई में होना था। स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करती है हालांकि वह नवंबर में टूर्नमेंट की मेजबानी का इंतजार कर रही थी। इसने एक बयान में कहा, ‘यह सभी संबंधित लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला है। इस समय स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’

No comments:

Post a Comment