Saturday, April 4, 2020

5 अप्रैल: जब पाक से हार इस टूर्नमेंट से बाहर हुआ था भारत April 04, 2020 at 07:30PM

नई दिल्ली खेल कोई भी हो लेकिन जब मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होता है तो रोमांच की कोई सीमा नहीं होती। जब यही मुकाबला क्रिकेट के मैदान पर हो तो भावनाओं का ज्वार और खेल प्रेमियों का जोश अपने चरम पर होता है। एक ऐसा ही मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अप्रैल 1996 को सिंगापुर की मेजबानी में हुआ लेकिन तब भारत को बारिश के कारण पाकिस्तान ने हराकर टूर्नमेंट से बाहर कर दिया। सिंगर कप 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें खेल रही थीं। इस टूर्नमेंट का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 47.1 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए, तब ही बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। जानें, दिग्गज सचिन तेंडुलकर (100) ने इस मैच में शतक जड़ा और 111 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा संजय मांजरेकर ने 41 और कप्तान अजहरुद्दीन ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। पाकिस्तान को जीत के लिए 33 ओवर में 187 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 28 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान आमिर सोहेल ने 89 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौकों की मदद से 76 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी रहे। सईद अनवर ने 74 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 144 रन की ओपनिंग साझेदारी की और जीत की नींव भी रख दी। भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू ने 1-1 विकेट लिया। इस टूर्नमेंट का फाइनल भी पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर जीता। पाकिस्तान ने फाइनल में 48.3 ओवर में 215 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम 172 रन पर सिमट गई। सकलैन मुश्ताक ने तब 3 विकेट झटके और वह फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे।

No comments:

Post a Comment