Saturday, April 4, 2020

काका ने कहा- रोनाल्डो शानदार और उसमें जीत की भूख, लेकिन मेसी जीनियस और प्योर टैलेंटेड April 04, 2020 at 01:20AM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण दुनिया की एक तिहाई से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। ऐसे में टोक्यो ओलिंपिक, विंबलडन और इंटरनेशनल फुटबॉल मैच समेत विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स टाले या रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में खेल जगत के दिग्गज सोशल मीडिया पर चैटिंग कर समय बिता रहे हैं। ब्राजील के लीजेंड पूर्व फुटबॉलर काका ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ चैटिंग की। इसी दौरान एक फैन ने काका से पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी में से किसी एक को बेस्ट फुटबॉलर चुनने के लिए कहा। इस पर काका ने रोनाल्डो को शानदार और मेसी को जीनियर और प्योर टैलेंटेड बताया।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड जीता
बार्सिलोना के मेसी ने दिसंबर 2019 में रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड जीता था। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। इस मामले में भी मेसी ने युवेंटस के रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक दूसरे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे थे।

‘हम भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे’
काका ने फैन के सवाल पर कहा, ‘‘मैं क्रिस्टियानो के साथ खेला हूं। वह वास्तव में बहुत शानदार है, लेकिन मैं मेसी को चुनना पसंद करूंगा। वह (मेसी) जीनियस और प्योर टैलेंटेड (खालिस प्रतिभाशाली) है। वह अपने तरीके का अद्भुत खेल खेलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस्टियानो एक मशीन है। वह मजबूत, शक्तिशाली और काफी तेज है। वह मानसिक तौर पर भी मजबूत है। वह हमेशा ही खेलना और जीतना चाहता है। खेल के इतिहास में वे (मेसी और क्रिस्टियानो) निश्चित तौर पर टॉप-5 में रहेंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के लियोनल मेसी (बीच में) 6 बार और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बाएं) 5 बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment