Saturday, April 4, 2020

5 अप्रैज: जब धोनी ने बजाई थी पाकिस्तान की बैंड April 04, 2020 at 06:17PM

नई दिल्ली5 अप्रैल... पूर्व भारतीय कप्तान और उनके फैन्स के लिए यह दिन महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यही वह दिन है, जब एक पारी में ने रांची के माही को इंटरनैशनल क्रिकेट को नया मुकाम दे दिया था। यह साल था 2005 और विपक्षी टीम थी भारत की चिर-प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान। विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में धोनी-धोनी.. नाम की जो गूंज शुरू हुई तो आज तक जारी है। करियर का 5वां मैच और यूं बरसे चौके-छक्केविशाखापत्तनम के मैदान पर 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी अपने वनडे करियर का 5वां मैच ही खेल रहे थे कि उन्हें कप्तान सौरभ गांगुली ने प्रमोट करते हुए नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा। इस पाटा विकेट पर धोनी ने 148 रन की पारी खेल कर नया कीर्तिमान रच दिया। इस मैच में धोनी ने 15 चौके और 4 छक्के जमाए। इस पारी के बाद धोनी ने क्रिकेट में अपना नया मुकाम बना लिया। धोनी ने किया था प्रमोटवनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग ओपनिंग करने उतरे, लेकिन मास्टर महज 2 रन पर आउट हो गए। इसके बाद हमेशा ही नए खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए मशहूर गांगुली ने धोनी को मैदान पर भेज दिया और जो हुआ वह इतिहास है। चौके से खोला खाताधोनी ने मोहम्मद समी को चौका जड़ते हुए खाता खोला और अफरीदी को लगातार चौका-छक्का जड़ते हुए अपने इरादे जता दिए। एक छोर पर सहवाग ने महज 27 गेंदों में पचासा पूरा किया, लेकिन 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धोनी ने मोर्चा संभाला और 49 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी, जबकि शतक के लिए 88 गेंदों का सामना किया। 42वें ओवर में जब वह मोहम्मद हफीज की गेंद पर आउट हुए तो उनके नाम 123 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 148 रन दर्ज हो गए थे। भारत ने बनाया उच्च स्कोरभारत ने इस मैच में 9 विकेट पर 356 रन बनाए, जो उस वक्त इस मैदान का उच्चस्कोर था। जवाब में पाकिस्तानी टीम 44.1 ओवर में 298 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत 58 रनों से विजेता रहा। आशीष नेहरा ने 4, जबकि युवराज सिंह ने 3 विकेट झटके। धोनी पहली बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। बता दें कि उन्होंने क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 148 रन की पारी खेली है। विशाखापत्तनम के बाद धोनी ने 2005-06 में पाकिस्तान (फैसलाबाद, टेस्ट)में भी 148 रन बनाए। ऐसा है बेमिसाल करियरअब तक के करियर की बात करें तो धोनी ने 350 वनडे खेले हैं और 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाए हैं, जबकि 90 टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाए। टी-20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 98 मैच खेले, जबकि दो अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप-2019 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले धोनी फिलहाल क्रिकेट से आराम फरमा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment