Tuesday, March 3, 2020

चोट के बाद वापसी कर रहे पंड्या ने 37 गेंद पर शतक लगाया, शिखर धवन शून्य पर आउट March 03, 2020 at 04:38PM

खेल डेस्क. चोट के कारण 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार शतक लगाया। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में पंड्या ने मंगलवार को 39 गेंद पर 105 रन की आक्रामक पारी खेली। रिलायंस-1 से खेलते हुए पंड्या ने पारी में 8 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि ओपनर शिखर धवन एक बार फिर फेल रहे और खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

पंड्या की इस पारी के दम पर रिलायंस-1 ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 252 रन बनाए। साथ ही विपक्षी टीम सीएजी को 151 पर रोककर मैच को 101 रन से जीत लिया। इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा कि वह जिस तरह से वापसी कर रहे हैं, उससे काफी खुश हैं।

वापसी के लिए यह मेरे लिए शानदार मंच: पंड्या
डीवाई पाटिल स्पोटर्स अकादमी के फेसबुक पेज पर हार्दिक ने कहा, ‘‘यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है। मैं 6 महीनों से बाहर हूं। लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था। मेरे लिए यह शानदार मंच है, जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है। जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं।’’

पीठ की चोट के चलते बाहर थे पंड्या
अपनी आतिशी पारी पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद मेरे क्षेत्र में होगी तो मैं जाऊंगा और उसे मारूंगा। अधिकतर समय यह मेरे लिए अच्छा होता है। ऐसी कोई रणनीति नहीं होती कि मुझे वहां जाकर मारना ही है।’’ पांड्या लंबे समय से पीठ की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह टीम में आने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या ने 39 गेंद पर 105 रन की आक्रामक पारी खेली।

No comments:

Post a Comment