Tuesday, March 3, 2020

शेफाली वर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बनीं, 19 स्थान की लंबी छलांग लगाई; टॉप-10 में मंधाना और जेमिमा भी March 03, 2020 at 07:04PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया। टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। मंधाना छठे और जेमिमा 9वें नंबर पर पहुंच गईं।

शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उनकी इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम का मुकाबला इंग्लैंड से 5 मार्च को होगा।

पूनम 4 स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर
गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। जिनमें दीप्ति शर्मा एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 723 अंक हैं। राधा यादव को तीन पायदान का नुकसान हुआ। वे 712 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 4 स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर पहुंच गईं। उनके 704 अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 779 पॉइंट के साथ शीर्ष पर पहुंच गईं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2 स्थान का फायदा हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shafali Verma, Smriti Mandhana Jemimah Rodrigues; ICC Women's T20 Rankings Latest News and Updates

No comments:

Post a Comment