Tuesday, March 3, 2020

13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में प. बंगाल; कर्नाटक को 174 रन से हराया; पेसर मुकेश ने 6 विकेट लिए March 02, 2020 at 11:21PM

खेल डेस्क. पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 174 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी 2020 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में आखिरी दिन कर्नाटक टीम 177 रन पर ही सिमट गई। जीत के लिए उन्हें 352 रन बनाने थे। कर्नाटक की दोनों पारियों को बंगाल के तेज गेंदबाजों ने झकझोर दिया। पहली पारी में ईशान पोरेल ने 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बंगाल की पहली पारी में 149 रन बनाने वाले अनूस्तुप मजूमदार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। 2006-07 सीजन के बाद पश्चिम बंगाल पहली बार फाइनल में पहुंची है।
राजकोट में सौराष्ट्र और गुजरात का मुकाबला चल रहा है। इसमें जीतने वाली टीम प. बंगाल से फाइनल खेलेगी। ये राजकोट में 9 मार्च से खेला जाएगा।

दूसरी पारी में भी नहीं चले कर्नाटक के बल्लेबाज
बंगाल के सामने 352 रन का लक्ष्य था। लेकिन, उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के सामने टिक नहीं सके। मुकेश ने 21 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मीडियम पेसर ईशान पोरेल ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। आकाश दीप को भी 2 विकेट मिले। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 2 गेंद ही खेल पाए। उन्हें पोरेल ने 0 पर एलबीडब्लू किया। देवदत्त पडिक्कल ने 62 और अभिमन्यु मिथुन ने 38 रन बनाए। कर्नाटक के पांच बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके।

##

तेज गेंदबाजों का जलवा
मुकेश कुमार ने मैच में कुल 107 रन देकर 8 विकेट लिए। ईशान पोरेल ने 97 रन देकर 7 जबकि तीसरे मीडियम पेसर आकाश दीप ने 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए। खास बात ये है कि कर्नाटक के सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। मंगलवार को कर्नाटक ने 98 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया। मुकेश ने सिर्फ पांच ओवर के स्पैल में चार विकेट हासिल किए। करीब दो घंटे के खेल में कर्नाटक के सात बल्लेबाज पवैलियन लौट गए। मनीष पांडे और लोकेश राहुल जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज युवा तेज गेंदबाजों के सामने असहाय दिखे। कर्नाटक की दोनों पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा। देवदत्त ने दूसरी पारी में 62 रन बनाए। पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 41 रन बनाने वाले 35 साल के अनूस्तुप मजुमदार मैन ऑफ द मैच चुने गए। बंगाल ने पहली पारी में 312 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक 122 पर ढेर हो गई। बंगाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कर्नाटक को 352 रन का लक्ष्य दिया। कर्नाटक की दूसरी पारी 177 रन पर सिमटी और मैच 174 रन से हार गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कर्नाटक को रणजी सेमीफाइनल में हराने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करती पश्चिम बंगाल टीम।

No comments:

Post a Comment