Saturday, February 1, 2020

करॉना वायरस के कारण चीन मास्टर्स बैडमिंटन स्थगित January 31, 2020 at 09:57PM

बीजिंगचीन में खतरनाक के फैलने के कारण 2020 वर्ल्ड टूर सत्र का देश का पहला बैडमिंटन टूर्नमेंट स्थगित करना पड़ा। आयेाजकों ने शनिवार को बताया कि 25 फरवरी से शुरू होने वाला छह दिवसीय चीन मास्टर्स टूर्नमेंट अब बाद में होगा। इस वायरस से डर के चलते कई खिलाड़ी पहले ही इससे नाम वापिस ले चुके थे। चीन के वुहान में वायरस फैलने के बाद से 259 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यह वायरस दो दर्जन दूसरे देशों में भी फैल चुका है। पढ़ें, चीन में इस वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत, वुहान और हुबेई प्रांत के लोगों को अलग भी रखा गया है। वर्ल्ड स्नूकर ने भी शुक्रवार को इस साल के चीन ओपन के अपने एडिशन को स्थगित कर दिया था। यह टूर्नमेंट बीजिंग में 30 मार्च को शुरू होना था।

No comments:

Post a Comment