Saturday, February 1, 2020

जोकोविच-थिएम के बीच फाइनल आज, इनके बीच हुए पिछले 5 में से 4 मुकाबले डोमिनिक ने जीते February 01, 2020 at 06:26PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के बीच फाइनल खेला जाएगा। दोनों टेनिस खिलाड़ी अब तक 10 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें 6 बार जोकोविच को जीत मिली। वहीं, इन दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार थिएम को सफलता मिली। हालांकि, वे अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके, जबकि जोकोविच के खाते में 16 खिताब हैं।

वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच अब तक टूर्नामेंट में 7 बार फाइनल खेले और हर बार जीत दर्ज की। इसके अलावा उन्होंने 1 फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन जीते। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में 77 खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विंबलडन भी जीता था। दूसरी सीड जोकोविच ने 2011, 12 और 13 में लगातार 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।

थिएम पहली बार टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे
5वीं सीड थिएम ने 16 सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। वे पिछले दो बार (2018-2019) फ्रेंच ओपन के फाइनल और 2016-2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह उनका पहला फाइनल है। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6(3), 7-6(4) से हराया था। वहीं, जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच (बाएं) और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम।

No comments:

Post a Comment