Saturday, February 1, 2020

महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया February 01, 2020 at 08:44PM

कैनबराअनुभवी प्लेयर (4 विकेट और 49 रन) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। अनुभवी पैरी और युवा तायला वलामिंक की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय महिला बल्लेबाज नहीं चल पाईं और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाकर 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पैरी ने 47 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 22 रन का योगदान दिया। निकोला कैरी (9*) ने विजयी चौका लगाया। पैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड ने 2 विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें, टूर्नमेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपने आखिरी सात विकेट 25 रन के अंदर गंवाए। भारत की तरफ से केवल स्मृति मंधाना (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) और दसवें नंबर की बल्लेबाज राधा यादव (11) ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं। पैरी ने चार ओवर में 13 रन देकर 4 और वलामिंक ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। शेफाली वर्मा (5) और जेमिमा रोड्रिग्ज (1) के जल्दी आउट होने के बाद मंदाना और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। मंधाना के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसके बावजूद भारत का स्कोर 13 ओवर समाप्त होने पर तीन विकेट पर 78 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन पैरी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत को थर्ड मैन पर कैच कराया। पैरी ने इसी ओवर में तानिया भाटिया और दीप्ति शर्मा को भी पविलियन भेजा जिसके बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई।

No comments:

Post a Comment