Saturday, December 21, 2019

हाइट को लेकर ट्रोल किया, पार्थिव ने यूं दिया जवाब December 21, 2019 at 08:48PM

नई दिल्लीपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर को उनका हाइट को लेकर ट्रोल किया। इस पर पार्थिव ने भी उसी अंदाज में जोंस को जवाब दिया। आरसीबी ने आईपीएल-2020 के लिए नीलामी में 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें से 3 खिलाड़ी तो ऑस्ट्रेलिया के ही हैं। आरोन फिंच (4.40 करोड़), केन रिचर्ड्सन (4 करोड़) और जोशुआ फिलिप (20 लाख) के लिए आरसीबी ने कुल 8.60 करोड़ रुपये खर्च किए। पढ़ें, करियर में 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले जोंस ने फिंच को टीम में शामिल करने को लेकर पार्थिव पटेल को ट्रोल किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पार्थिव, तुम कितने लकी हो कि फिंच के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालोगे, तुम्हारे लिए आसानी होगी। वह तुमसे काफी लंबे हैं लेकिन ज्यादातर क्रिकेटर हैं।' इस पर पार्थिव ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का साथ पसंद करता हूं, फिंच शानदार हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा वक्त बिताते हैं, जैसे कि आप नहीं बिताते। शुक्र है कि आप क्रिसमस पर घर जा रहे हैं, मेरी क्रिसमस।' उन्होंने साथ ही स्माइली भी पोस्ट की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने ऑलराउंडरों पर भी जमकर बोली लगाई। इस फ्रैंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए। पार्थिव ने आईपीएल में अभी तक 139 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 2848 रन बनाए हैं। इनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीग में चेन्नै सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

No comments:

Post a Comment