Saturday, December 21, 2019

IPL में सभी टीमों के रडार पर थे कमिंस: विजय दहिया December 20, 2019 at 10:03PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमयर लीग () 2020 के लिए ऑक्शन से पहले जब नवभारत टाइम्स ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के चीफ स्काउट विजय दहिया से ऑक्शन में टीम की योजनाओं के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि इस बार टीम की कोशिश इंटरनैशनल तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने की होगी। कुछ दिनों पहले टीम के चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी। गुरुवार को जब ऑक्शन शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के लिए टीम ने काफी जोर लगाया। कमिंस के लिए टीम ने 14 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ सकी। कमिंस को रेकॉर्ड 15.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा। शनिवार को जब NBT ने विजय दहिया से दोबारा पूछा कि क्या वह अपनी योजनाओं में सफल हुए तो उन्होंने कहा, ‘हां, हम जिस तरह का खिलाड़ी ऑक्शन में अपने साथ जोड़ना चाह रहे थे, हम सफल रहे। यह बात सही है कि हम पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। हमने उनके लिए 14 करोड़ रुपये तक की बोली भी लगाई लेकिन वह केवल हमारी नहीं, बल्कि सभी 8 टीमों के रडार पर थे। फिर भी हमने क्रिस वोक्स और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी हमारी जरूरतों को पूरा करेंगे।’ पढ़ें, 'हमारे पास रबाडा हैं' दहिया से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कमिंस को अपने साथ नहीं जोड़ पाने का मलाल है, तो उनका जवाब था, ‘बिल्कुल नहीं। मैंने पहले भी कहा था कि ऑक्शन में कभी वह नहीं होता जो आप सोचकर जाते हैं। वैसे भी अगर कमिंस नहीं हैं तो क्या हुआ, हमारे पास कागिसो रबाडा हैं। यह मलाल तो दूसरों को भी हो सकता है कि उनके पास रबाडा नहीं हैं। लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि हमारे पास कीमो पॉल भी हैं। भले ही हमने इन खिलाड़ियों को रिटेन कर रखा है लेकिन हमारी ताकत तो है। वैसे भी हर प्लेयर हम टीम के पास तो नहीं जा सकता।’ मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूतदहिया ने ऑक्शन से पहले एक बात और कही थी कि हमारी कोशिश इस बार मिडिल ऑर्डर मजबूत करने की होगी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने इस बार एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर और स्टॉयनिस को जोड़ा है। यह तीनों मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज हैं और शानदार तरीके से गेम फिनिश कर सकते हैं। हमारी बल्लेबाजी पहले से ही मजबूत थी। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को जोड़ने की थी जिसमें हम सफल रहे। ऐसे में मैं कह सकता हूं कि हमें ऑक्शन से जो चाहिए था, वह हमने हासिल किया।’ तेज गेंदबाजी में बढ़ा विकल्पदिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऑक्शन में अनुभवी मोहित शर्मा और युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपने साथ जोड़ा है। दहिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने तेज गेंदबाजी में कॉम्बिनेशन के लिए भारतीय गेंदबाजों पर फोकस किया है। हमने अनुभवी मोहित शर्मा को और युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपने साथ जोड़ा है। तुषार मौजूदा समय में देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से हैं और 145 किलोमीटर से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इशांत शर्मा पहले से हमारे पास हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी में हमारे पास विकल्प बढ़ गया है। स्पिन डिपार्टमेंट पहले से ही हमारा मजबूत था। फिराजेशाह कोटला के विकेट को अगर आप देखें तो आपको पेस के अलावा ऐसे गेंदबाज भी चाहिए होते हैं जिनके पास रफ्तार के साथ ही वैरिएशन भी हों। जो अपनी गेंदबाजी में मिश्रण कर सकें। स्टॉयनिस इस मामले में बेस्ट हैं। ओवरऑल, हमारी गेंदबाजी मजबूत हुई है।'

No comments:

Post a Comment