Saturday, December 4, 2021

अश्विन का कमाल, इस साल किए हैं सबसे ज्यादा शिकार, पाकिस्तान के बोलर को छोड़ा पीछे December 04, 2021 at 04:32AM

मुंबई भारतीय ऑफ स्पिनर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के इस तीसरे सबसे कामयाब बोलर ने पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी के अभी तक इस साल 44 विकेट हैं वहीं अश्विन के नाम अब 48 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया। जिम लेकर और अनिल कुंबले के अलावा वह टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी। इसके बाद भारतीय बोलर्स का नंबर था। भारत ने कमाल का खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रन पर समेट दिया। अश्विन की फिरकी के अलावा कीवी बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज की स्विंग और रफ्तार ने भी परेशान किया। सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने मुंबई टेस्ट में कीवी टीम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 332 रन की हो गई है। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के ही हसन अली तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं। भारत के अक्षर पटेल ने 5 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 32 विकेट के लिए पांचवें पायदान पर हैं। शाहीन के पास हालांकि अश्विन की बराबरी का मौका होगा। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और अफरीदी अगर उसमें कुछ कमाल कर दें तो अश्विन को टक्कर दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment