Saturday, December 4, 2021

IND v NZ LIVE: क्या आज ही खत्म हो जाएगा मुंबई टेस्ट, दूसरे दिन एजाज के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ढाया था कहर December 04, 2021 at 05:01PM

मुंबई भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट का आज तीसरा दिन है, लेकिन लगता है मानो आज ही मुकाबले का नतीजा आ जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए कल का दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर एजाज ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रेकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। scorecard महज 62 रन पर ऑलआउट हुआ न्यूजीलैंड भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी को 62 रन पर समेटकर पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया। कितने रन पर पारी घोषित करेगा भारत? दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे। पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गई है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रन और अक्षर पटेल (52) के पहले अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाए। विकेट से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने आठ ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन, अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला। एजाज पटेल ने लिए पूरे 10 विकेट मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरने से पहले एजाज पटेल की पहचान भारतीय मूल के कीवी स्पिनर की ही थी, लेकिन भारत की पहली पारी खत्म होते होते वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बोलर के रूप में अपनी पहचान बना गए, उन्होंने पहली पारी में सभी भारतीय बल्लेबाजों को आउट करके ‘परफेक्ट-10’ लगाया, जोकि इससे पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाज ही कर सके थे। वह टेस्ट क्रिकेट के 144 साल लंबे इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। एजाज पटेल का मुंबई कनेक्शन एजाज पटेल की इस उपलब्धि पर न्यूजीलैंड की टीम और उसके प्रशंसक जितना खुश थे उतनी ही खुशी भारतीयों में भी थी। इसका कारण एजाज का मुंबई कनेक्शन था। एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ था। 1996 में एजाज के माता-पिता ने मुंबई के जोगेश्वरी से न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया था। उस वक्त एजाज सिर्फ आठ साल के थे। मुंबई में ही इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर वह खुद हैरान हैं। वह यही मान रहे हैं कि मुंबई में ही दस विकेट चटकाने की उपलब्धि उनकी किस्मत में पहले से लिखी हुई थी। दिग्गजों की जमात में शामिल: न्यूजीलैंड के लिए ऐजाज ने रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। किसी विदेशी गेंदबाज का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल ने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था कमाल वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे। करियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना दसवां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने खड़े होकर उनकी इस उपलब्धि का अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वह गेंद भी सौंप दी।

No comments:

Post a Comment