Saturday, December 4, 2021

मोहम्म्द सिराज ने इस लाजवाब गेंद पर रॉस टेलर को किया बोल्ड, देखिए वीडियो December 04, 2021 at 12:55AM

मुंबई भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) के खिलाफ पहली पारी में 325 रन बनाए। कीवी टीम की पहली पारी शुरू होते ही भारतीय (Mohammed Siraj) ने अपनी गेंदों से कहर बरपाना शुरू कर दिया। सिराज ने मेहमान टीम के जल्दी जल्दी 3 विकेट झटक डाले। यानी भारत के इस प्रतिभावान पेसर ने कीवी टीम की शुरुआत ही बिगाड़ दी। सिराज ने पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर अनुभवी रॉस टेलर (Ross Taylor) को बोल्ड कर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने वाले सिराज की इस लेंग्थ डिलिवरी को समझ नहीं पाए और गेंद ऑफ स्टंप लेकर उड़ गई। टेलर इस गेंद को फ्रंट फुट पर खेलना चाह रहे थे लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। सिराज इस समय बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपने शुरुआती स्पैल में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटका डाले हैं। 27 वर्षीय सिराज ने पहले कीवी टीम के दोनों ओपनर्स विल यंग और टॉम लैथम को सस्ते में पवेलियन भेजा। उसके बाद उन्होंने टेलर को भी क्रीज पर जमने नहीं दिया। एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट झटके मुंबई में जन्में बाएं हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल भारत के खिलाफ एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए। अपने माता पिता के साथ 1996 में न्यूजीलैंड में जा बसे पटेल ने भारत की पहली पारी में 47 . 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में यह कमाल किया था। उन्होंने 51 . 2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे। वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26 . 3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे।

No comments:

Post a Comment