Saturday, November 13, 2021

गजब फॉर्म में हैं यह ऑस्ट्रेलियाई, न्यूजीलैंड के लिए साबित होगा बड़ा खतरा, जानें क्यों November 13, 2021 at 03:26AM

दुबईटी-20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में जो भी जीते टी-20 वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप-2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। यहां उसकी पूरी कोशिश होगी कि उस हार का बदला ले और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते। एडम जंम्पा न्यूजीलैंड और खिताब के बीच सबसे बड़ी दीवार साबित होंगे। दरअसल, इस युवा लेग स्पिनर ने टी-20 वर्ल्ड कप के हर मुकाबले में विकेट झटके हैं और सिर्फ एक मैच में सर्वाधिक 37 रन खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने अन्य मैचों में 6 से कम की औसत से रन खर्च किए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप में एडम जंम्पा का प्रदर्शन
  • 2-21 vs साउथ अफ्रीका
  • 2-12 vs श्रीलंका
  • 1-37 vs इंग्लैंड
  • 5-19 vs बांग्लादेश
  • 1-20 vs वेस्टइंडीज
  • 1-22 vs पाकिस्तान
हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि केन विलियम्सन कई टीम में कई खिलाड़ी स्पिन को अच्छा खेलते हैं। 2007 के सीजन से अब तक कभी भी ये टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अब तक इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन विजेता नहीं बन पाई थी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच जीता हुआ है। कंगारुओं ने आठ तो कीवियों ने पांच मुकाबले जीते हैं। भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था।

No comments:

Post a Comment