Saturday, November 13, 2021

पाकिस्तान में नफरत की हदें पार... हसन अली के सुसर बोले- बेटी-दामाद को टारगेट करना गलत November 13, 2021 at 05:00AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से मिली पाकिस्तान को हार वाले मैच में शाहीन को छक्के उड़ाने से ठीक पहले से मैथ्यू वेड का कैच छूट गया था। उसके बाद ऐसा तूफान आया कि वेड हीरो बन गए और अली के खाते में गालिया आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर न केवल हसन अली को बुराभला कह रहे हैं, बल्कि उनकी भारतीय मूल की वाइफ और फैमिली के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर हैं। अब इस मामले पर हसन अली के ससुर लियाकत अली का बयान आया है। उन्होंने कह कि खेल, खेल होता है। इसे खेल के तौर पर ही लेना चाहिए। मैच में हार-जीत होती रहती है। लेकिन इसके बाद किसी खिलाड़ी को टारगेट करना गलत है। मेरी बेटी और दामाद को बुराभला नहीं कहना चाहिए। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा, 'मेरी नजर में भारतीय टीम मजबूत है, लेकिन उसे पाकिस्तान से हार मिली। इस हार के बाद टीम इंडिया को आलोचना झेलनी पड़ी।' बता दें कि हसन अली की वाइफ सामिया दुबई की एयरलाइन एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। सामिया के पिता लियाकत हरियाणा के नूंह जिले के चंदेनी गांव के रहने वाले हैं। वह 2011 में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पद से रिटायर्ड हैं। मैथ्‍यू वेड ने दिलाई जीतटी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार पांच मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम का सुहाना सफर ऑस्‍ट्रेलिया ने खत्‍म कर दिया। पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में भी लगभग 35 ओवर्स तक सब कुछ सही किया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 177 का टारगेट सेट किया और फिर 15 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। हालांकि, इसके बाद अगले चार ओवर्स में खेल बदल गया। प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड (41* रन, 17 गेंद, 2 फोर, 4 सिक्स) और मार्कस स्टोइनिस (40* रन, 31 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) ने छठे विकेट के लिए केवल 6.4 ओवर्स में नॉट आउट 81 रन की पार्टनरशिप की। बाएं हाथ के बैट्समैन वेड ने इस टूर्नामेंट के सबसे घातक बोलर्स में से एक शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले 19वें ओ‌वर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन सिक्स मारकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओ‌वर पहले ही जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment