Saturday, November 13, 2021

ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास बदलने का मौका, फिंच बोले- हमें कमजोर बताया गया था November 13, 2021 at 03:09PM

नई दिल्ली/दुबईऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि उनकी टीम का टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना आश्चर्यजनक नहीं है और इतनी दूरी तय करने के बाद इस प्रारूप में पहली बार चैंपियन बनने के लिए उनकी टीम के पास जरूरी प्रतिभा है। फाइनल की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, 'यह अप्रत्याशित नहीं है। हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करने के लिए एक स्पष्ट योजना के साथ यहां आए हैं। हमने हमेशा महसूस किया कि हमारे पास ऐसा करने की प्रतिभा और खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। बहुत से लोगों ने टूर्नामेंट से पहले हमें कमतर आंका था। ऐसे में हमने जैसा प्रदर्शन किया वह वास्तव में प्रभावशाली रहा है। सभी ने वास्तव में अच्छी तैयारी की है और किसी न किसी समय मैच में टीम की पकड़ मजबूत करने वाला प्रदर्शन किया है। हमारे खिलाड़ी फाइनल के लिए तैयार हैं।' इतिहास बदलने को तैयारवनडे वर्ल्ड कप खिताब पांच बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का एक भी खिताब नहीं जीता है। फिंच को उम्मीद है कि रविवार को उनकी टीम इतिहास बदल सकती है। बकौल फिंच, 'बिल्कुल, यह वह चीज है जिसे अतीत में हम हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन यह तथ्य है कि हम फाइनल में हैं। हमें इसमें सुधार करने का एक मौका मिला है।' न्यूजीलैंड को खतरनाक टीम करार देते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता। उनके पास काफी क्षमता, अनुभव और कौशल है, इसलिए मुझे न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने पर थोड़ा भी आश्चर्य नहीं हुआ। उनकी टीम में काफी प्रतिभा है। वह लंबे समय से गेंद के साथ पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम रही हैं, यह एक चुनौती होगी।' टॉस चिंता नहींफिंच ने यह भी कहा कि वह टॉस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि किसी समय, आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना होता है। उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि इस टूर्नामेंट और इससे पहले आईपीएल में यह चलन रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतती है। आखिरी मुकाबले में, मैं वास्तव में टॉस हारने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे पहले बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है लेकिन मैं टॉस जीत गया (पिछले मैचों में) था। मुझे लगता है कि अगर हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, तो हम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव डाल सकते हैं।'

No comments:

Post a Comment