Monday, November 8, 2021

हमसे ज्यादा दुखी कोई नहीं होगा... कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट कर बयां की दिल की बात November 08, 2021 at 08:38AM

नई दिल्ली भारत ने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर आईसीसी 2021 से जीत के साथ विदाई ली। इस जीत से हालांकि (Virat Kohli) खुश नजर नहीं आए, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। दुबई में खेले गए आखिरी लीग मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 28 गेंद बाकी रहते 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जीत के बाद कोहली ने ट्विटर हैंडल से 4 तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ' हम एक साथ मिलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने निकले थे। दुर्भाग्यवश हम इसे हासिल नहीं कर सके। हमसे ज्यादा कोई निराश नहीं होगा। आप सभी का सपॉर्ट शानदार रहा। हम इसके लिए आपके आभारी हैं। हमारा लक्ष्य मजबूत होकर वापसी करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।' कोहली पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं और मौजूदा टी20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि इस प्रारूप में भारतीय कप्तान के रूप में यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। 'यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है' कोहली से जब आखिरी मैच में कप्तानी को लेकर भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही नजरिए से देखना होगा। यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है। पिछले छह से सात साल में हमने जब भी मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है। यह काफी अच्छा रहा, खिलाड़ियों का शानदार समूह और हमने टीम के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम काफी आगे तक नहीं गए लेकिन टी20 क्रिकेट में हमने कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए और एक दूसरे के साथ खेलने का लुत्फ उठाया।' 'हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाएं।' कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी। भारत को पाकिस्तान ने पहले मैच में 10 विकेट से जबकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था। बकौल कोहली, 'टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा। अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी। जैसा कि मैंने कहा कि हमने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाएं।' 'हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद' मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मुकाबले के बाद कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'इन सभी लोगों को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा। टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं। उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद।' ...इसलिए सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देने पर कोहली ने कहा, 'सूर्य को क्रीज पर बिताने के लिए काफी समय नहीं मिला और मैंने सोचा कि यह उसके लिए अच्छी याद रहेगी। एक युवा खिलाड़ी के रूप में आप विश्व कप से कुछ अच्छी यादें लेकर जाना चाहते हो।'

No comments:

Post a Comment