Monday, November 8, 2021

द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं NCA के हेड November 08, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए के अगले हेड हो सकते हैं। अबतक यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास थी। जो वर्ल्ड टी-20 के बाद 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से टीम इंडिया के हेड कोच बनने जा रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वर्तमान में स्टार नेटवर्क के लिए वर्ल्ड टी-20 में बतौर कमेंटेटर और एनलिस्ट सेवाएं दे रहे लक्ष्मण अपने रोल और दूसरी जरूरी चीजों की जानकारी के लिए बोर्ड के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी हेड को बेंगलुरु स्थित ऑफिस में रिपोर्ट करना होता है। मुख्यालय एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के प्रांगण में ही है। अगर लक्ष्मण को हेड बनाया जाता है तो उन्हें अपने होमटाउन हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट होना होगा। लक्ष्मण फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर भी हैं। साथ ही इस साल की शुरुआत तक वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम करते थे। सौरव गांगुली, जो उनके पूर्व भारतीय टीम के साथी और कप्तान के कहने पर लक्ष्मण ने यह पद संभाला था। यह कदम एसोसिएशन की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें बंगाल क्रिकेट के घरेलू ढांचे को मजबूत बनाना है, का हिस्सा था। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट प्रबंधन, खिलाड़ी पुनर्वास, कोचिंग कार्यक्रम और आयु-समूह के साथ-साथ महिला क्रिकेट के लिए रोडमैप तैयार करने जैसे अहम काम होते हैं। यदि लक्ष्मण एनसीए में भूमिका निभाते हैं, तो उन्हें हितों के टकराव के मुद्दों से बचने के लिए उन सभी पदों को छोड़ना होगा, जो उन्हें दोहरे लाभ के पद के भीतर डालता हो। चार साल तक अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम और इंडिया ए टीम का कोच पद संभालने के बाद राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर का पद दिया गया था।

No comments:

Post a Comment