Monday, November 8, 2021

रिपोर्ट कार्ड: कोहली-शास्त्री की जोड़ी ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को क्या दिया November 08, 2021 at 02:50AM

दुबई भारतीय क्रिकेट में आज एक अध्याय समाप्त हो जाएगा। कोहली-शास्त्री युग का अंत हो जाएगा। आज विराट कोहली आखिरी बार टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। रवि शास्त्री भी आज के बाद हेड कोच नहीं रहेंगे। ऐसे में कोच-कप्तान की यह जोड़ी वर्ल्ड टी-20 में नाबीमिया को हराकर एक सुनहरे मोड़ पर अपने सफर का अंत करना चाहेगी। सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने की निराशा से उबरना चाहेगी। कोच रवि शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड कमेंटेटर से कोच बने रवि शास्त्री ने भले ही टीम इंडिया को आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं दिलाई, लेकिन उनका रेकॉर्ड खराब तो बिलकुल नहीं कहा जा सकता। शास्त्री की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहली एशियाई देश बना था। इसके बाद 2020-21 में एक और सीरीज जीती। भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजें जीतीं। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी।
फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ टाई/बेनतीजा
टेस्ट 43 25 13 5 -
वनडे 76 51 22 - 2/1
T20I 64 42 18 - 2/2
कुल 183 118 53 5 4/3
कोहली की कप्तानी का रेकॉर्ड भी जानिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा। एक कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 1489 रन T20I रन बनाए। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान भी हैं, जिन्होंने 42 जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान कैसे बल्लेबाज रहे कोहलीविराट कोहली ने कप्तान के रूप में सिर्फ 30 पारियों में 1000 T20I रन बनाए, जो दुनिया में सबसे तेज है। वह एकमात्र भारतीय कप्तान भी हैं, जिन्होंने टी-20i में हर सेना देश को अपने पिछवाड़े में हराया है। भारत ने न्यूजीलैंड में 5-0 से जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 2-1 का अंतर था। विराट के टीम चयन, पक्षपात और मैदान पर उनकी आक्रामक तेवर को लेकर काफी बहस हुई है। लेकिन, अगर आंकड़ों पर विचार किया जाए, तो वह भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।

No comments:

Post a Comment