Monday, November 8, 2021

आज रोहित को खुद ही T20 की कप्तानी सौंप दें कोहली... संजय मांजरेकर ने क्यों कहा ऐसा November 08, 2021 at 12:42AM

नई दिल्लीT20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया के अंतिम ग्रुप मैच के साथ ही विराट कोहली और रवि शास्त्री युग का अंत हो जाएगा। विराट कोहली जहां टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं तो कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा। इस मैच से ठीक पहले अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली को नामीबिया के खिलाफ ही रोहित को कप्तानी दे दनी चाहिए। जब से टी-20 की कप्तानी विराट कोहली ने छोड़ी है अगले कप्तान के तौर पर रोहित का नाम सबसे ऊपर रखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वह कोहली को रिप्लेस करेंगे। इस बारे में मांजरेकर को लगता है कि कोहली टीम इंडिया के अपने अंतिम मैच प्रभारी भारतीय सलामी बल्लेबाज को टी20 कप्तानी सौंप सकते हैं। सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली ने खुलासा किया था कि वह ICC विश्व T20 2021 की समाप्ति के बाद भारत के T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टी20 2021 के 42वें मैच में नामीबिया से खेलेगी। इस बारे में एक इंटरव्यू में मांजरेकर ने कहा कि कोहली अपने अंतिम मैच में रवि शास्त्री-कोच टीम के नेता के रूप में सीधे उप-कप्तान रोहित को T20I कप्तानी की पेशकश कर सकते हैं। मांजरेकर ने कहा, 'अगर विराट कोहली एक नया चलन शुरू करना चाहते हैं तो अपने आखिरी 20 मैच में रोहित शर्मा को नेतृत्व की पेशकश कर सकते हैं। तब रोहित शर्मा को आराम नहीं दिया जा सकता है और कप्तान के रूप में खेल सकते हैं।' भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित कोहली की जगह सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के नए कप्तान के रूप में उभरे हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, रोहित टी 20 विश्व कप के बाद अपने पहले घरेलू असाइनमेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार भी हैं। कोहली आज को नामीबिया के खिलाफ भारत के अंतिम विश्व कप मैच के बाद टी 20 आई कप्तानी छोड़ देंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज राहुल द्रविड़ मेन इन ब्लू के नए मुख्य कोच के रूप में शास्त्री की जगह लेंगे।

No comments:

Post a Comment