Monday, November 8, 2021

औपचारिकता वाले मैच में ईशान किशन-राहुल चाहर को मिल सकता है मौका, जानें किसका कटेगा पत्ता November 08, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) से बोरिया बिस्तर बंध चुका है। हालांकि वह अपने आखिरी लीग मैच में आज (8 नवंबर) नामीबिया (IND v NAM T20 World Cup Match) से भिड़ेगी। यह मैच केवल औपचारिकता मात्र है। क्योंकि अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बतौर कप्तान आखिरी मुकाबला है। इसके अलावा हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। नामीबिया के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए थे। भारत के ग्रुप से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर ईशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर को नामीबिया के खिलाफ एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। ईशान ने मौजूदा विश्व कप में एक मुकाबला खेला है। चाहर को स्पिर वरुण चक्रवर्ती की जगह उतारा जा सकता है। ईशान की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है। पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया जा सकता है। शास्त्री-कोहली की जोड़ी ने किए कई कमाल शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना। टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। भारतीय टीम के आक्रामक खेल और जीत की भूख ने क्रिकेट जानकारों को भी हैरान किया। भारत संभावित इलेवन (Possible Playing XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा/ ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह/ भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर/ वरुण चक्रवर्ती।

No comments:

Post a Comment