Monday, November 8, 2021

कैप्टन कोहली और कोच शास्त्री को बड़ी जीत से विदाई देने उतरेगी टीम इंडिया November 08, 2021 at 02:09AM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम और नामीबिया की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के आखिरी लीग मैच में आमने सामने हैं। इस मैच के नतीजे से दोनों टीमों को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला है लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने की निराशा से उबरकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। कोच शास्त्री का आखिरी मैच टीम विराट कोहली को टी20 कप्तान के तौर पर उनके आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई भी देना चाहेगी। हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण सहित कई सपोर्ट स्टाफ के लिए भी यह टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला होगा। लिहाजा भारतीय टीम की कोशिश अपने कप्तान सहित कोच को एक शानदार विदाई देने की होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। विराट का खुद का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह खुद भी एक शानदार पारी खेलकर यूएई से स्वदेश लौटना चाहेंगे। भारतीय टीम के साथ नामीबिया को भी इस वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलना है। दोनों टीमों के पास अपने को आंकने का एक और मौका होगा। खासकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस मुकाबले के जरिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन भी करीबी नजर रखी जाएगी। सबसे ज्यादा निगाहें हार्दिक पंड्या पर होंगी। हार्दिक ने हालांकि पिछले मुकाबले में अपनी बैटिंग से प्रभावित किया था। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के पास भी इस मैच में कुछ खास करने का मौका होगा। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जिस उम्मीद से टीम में शामिल किया गया था उसमें वह सफल नहीं रहे। ऐसे में वह भी इस मैच को एक और बड़े मौके के रूप में लेंगे। यह भी संभव है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। ईशान किशन ऐसे में ओपनिंग कर सकते हैं। सावधान भी रहना होगा नामीबिया की भी कोशिश टूर्नामेंट का अंत एक अच्छे नोट पर करने की होगी। टीम के पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में नामीबियाई टीम विराट ऐंड कंपनी को चौंकाने में कसर छोड़ना नहीं चाहेगी। डेविड वीस, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस बैट से तो रूबेन ट्रंपलमन और जेजे स्मिट बॉल से भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। वीस के पास लीग राउंड समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने का मौका भी होगा। बल्लेबाजों में वह टॉप पर चल रहे इंग्लैंड के जोस बटलर (240) से महज 39 रन दूर हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। नामीबिया क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वान लिंगेन, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रंपलमन, बर्नार्ड शोल्ट्ज। पिच का हाल कुल 10 मुकाबले सुपर-12 राउंड में दुबई की पिच पर खेले गए हैं जिनमें नौ में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यह जीत भी उन्हें बड़े अंतर से मिली है। भारत को भी अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार इसी पिच पर मिली थी। ऐसे में उम्मीद करनी चाहिए कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग ही चुनेगी।

No comments:

Post a Comment