Friday, November 5, 2021

भारत के पास मोहम्मद शमी से कहीं बेहतर टी20 गेंदबाज हैं: संजय मांजरेकर November 05, 2021 at 02:13AM

नई दिल्ली चाहते हैं कि भारतीय टीम अपने टी20 सिस्टम का दोबारा आकलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो दूसरे फॉर्मेट के लिए बेहतर हैं, उन्हें टी20 से बाहर कर देना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद शमी का उदाहरण दिया। मांजरेकर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट का बहुत अहम हिस्सा है। लेकिन बेशक सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के पास उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं। संजय मांजरेकर ने Dafa न्यूज पर भारत और स्कॉटलैंड मैच के अपने प्रीव्यू वीडियो में मांजरेकर ने यह बात कही। मौजूदा वर्ल्ड कप में शमी ने भारत के लिए तीन मैच खेले हैं। पहले दो मैचों में वह संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मु्काबले में तीन विकेट लिए। मांजरेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब भारतीय टीम को अपनी टी20 टीम पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें कुछ खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है और देखना चाहिए क्या ये खिलाड़ी अन्य फॉर्मेट में बेहतर हैं। हो सकता है कि इस टी20 टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हों जो एक फॉर्मेट में बहुत अच्छे हों, वहां उनका होना टीम के लिए बहुत फायेदमंद हो सकता है। लेकिन हो सकता है कि अन्य फॉर्मेट में बहुत अच्छे नहीं हों... मैं मोहम्मद शमी के बारे में सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी को काफी समय से देख रहे हैं। हम समझ चुके हैं कि वह टेसेट टीम के लिए टीम के लिए बेशकीमती हैं। पिछली बार जब मैंने टी20 में उनका इकॉनमी रेट देखा था तो वह 9 का था। मैं जानता हूं कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन बेशक टी20 क्रिकेट में भारत के पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं।' संजय मांजरेकर ने इसके साथ ही कहा कि सिलेक्टर्स को टी20 के लिए टीम चुनते समय टेस्ट और टी20 की रेप्युटेशन को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत रविचंद्रन अश्विन के साथ भी ऐसी ही गलती कर रहा है। उन्होंने कहा, 'आपको समझना चाहिए, खास तौर पर सिलेक्टर्स को एक फॉर्मेट के लिए टीम चुनते समय दूसरे फॉर्मेट की उनकी रेप्युटेशन को नहीं देखना चाहिए। भारत यह गलती रविचंद्रन अश्विन और कुछ हद तक मोहम्मद शमी के साथ कर रहा है।' कुल मिलाकर शमी ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.27 के औसत से 15 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 9.79 है। दूसरी ओर अश्विन चार साल बाद टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 14 रन देकर दो विकेट लिए। संजय मांजरेकर के इस बयान से आप कितने सहमत हैं, खबर पर कॉमेंट करके जरूर बताएं....

No comments:

Post a Comment