Friday, November 5, 2021

T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह, चहल को पीछे छोड़ा November 05, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की। बुमराह ने इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पीछे छोड़ा जिनके नाम टी20 इंटरनैशनल मैचों में 63 विकेट दर्ज हैं। 27 वर्षीय बुमराह ने स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20 World Cup 2021) के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 3.4 ओवर में एक ओवर मेडन रखते हुए 10 रन खर्च किए और स्कॉटलैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारत की ओर से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में बुमराह अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने 54 मैचों में 64 विकेट हो गए हैं जबकि चहल ने अपने 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम 48 मैचों में 55 विकेट दर्ज है। अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने स्कॉटलैंड को 85 रन पर ढेर कर दिय। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही सिमट गई। स्कॉटलैंड की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मंसे ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment