Friday, November 5, 2021

दिवाली पर टीम इंडिया की आतिशबाजी, वर्ल्ड टी-20 में लगातार दूसरी जीत, नेट रनरेट पर ग्रुप-2 में सबसे आगे November 05, 2021 at 06:41AM

दुबई वर्ल्ड टी-20 में पहली बार विराट कोहली ने टॉस जीता और फिर टीम इंडिया ने अपने कप्तान को मैच जीतकर रिटर्न गिफ्ट भी दिया। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत ने आज वो सबकुछ किया, जिसकी उसे दरकार थी। स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का निमंत्रण देकर सिर्फ 85 रन पर समेट दिया और फिर जरूरी 43 गेंद के भीतर (39 गेंद) इस लक्ष्य को साधकर अफगानिस्तान से अपना नेट रनरेट भी बेहतर कर लिया। राहुल ने ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतककेएल राहुल ने मुकाबले में महज 18 गेंद में पचासा पूरा किया। तीन छक्के और छह चौके के बूते उन्होंने भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा किया। सबसे तेज 16 गेंद में युवराज सिंह ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में पूरा किया था। रोहित शर्मा (16 गेंद में 30 रन) के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी ने 70 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने दो गेंद में नाबाद दो रन बनाए तो सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर जीत की रस्म अदायगी पूरी की। 43 गेंदों पर साधना था लक्ष्य85 रन का लक्ष्य वैसे तो आसान था, लेकिन भारत को सिर्फ जीत नहीं बल्कि विशाल जीत की दरकार थी। ऐसे में नेट रनरेट के लिए 7.1 ओवर यानी 43 गेंद पर इस लक्ष्य को साधना जरूरी था। ताकि पॉइट्स टेबल पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से रनरेट बेहतर हो सके। टीम इंडिया के रणबांकुरों ने ये काम बखूबी किया। वैसे सिर्फ न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए 53 गेंदों में जीत चाहिए थी। गेंदबाजों का जलवाटूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार की सबसे बड़ी वजह घटिया गेंदबाजी ही थी। मगर आज भारतीय बोलर्स पूरे रंग में नजर आए। लगा ही नहीं कि यह शुरुआती दो मैच में दो विकेट चटकाने वाली बोलिंग अटैक है। पहले ओवर से ही स्कॉटलैंड पर दबाव बनाया। लगातार अंतराल पर विकेट गिराए। फिल्डर्स ने कैच लपके। किसी भी विरोधी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने (3 ओवर में 15 रन) तीन विकेट, रविंद्र जडेजा (4 ओवर में 15 रन) ने तीन विकेट चटकाए। बुमराह को दो तो अश्विन को एक सफलता मिली।

No comments:

Post a Comment