Friday, November 5, 2021

अब अफगानिस्तान भरोसे हिंदुस्तान, करोड़ों भारतीय करेंगे राशिद एंड कंपनी का सपोर्ट November 05, 2021 at 07:34AM

दुबईकप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर भारतीय टीम (IND Beat SCO) ने दिवाली के अगले दिन स्कॉटलैंड का दिवाला निकाल दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने पहले स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा की पावर बैटिंग से सिर्फ 39 गेंदों में मैच 8 विकेट से जीतते हुए अपना रनरेट को लंबी छलांग दे दी। सुपर-12 के ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया अब 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वह न्यूजीलैंड के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यह गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। अब हिंदुस्तान को अफगानिस्तान का भरोसाअब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना किस्मत और अफगानिस्तान (AFG vs NZ T20 World Cup) पर निर्भर करता है। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो रविवार को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगान टीम को हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में नामीबिया को हराना होगा। बता दें कि भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। पूरा सेनेरियो: अगर ऐसा हुआ तो भारत पहुंचेगा सेमीफाइनल मेंफिलहाल न्यूजीलैंड के 6 अंक हैं और अगर वह अफगानिस्तान से जीत जाता है तो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगा। ऐसे में भारत और नामीबिया मैच सिर्फ औपचारिक होगा। इसके रिजल्ट का टूर्नामेंट असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, अगर अफगानिस्तान जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत को हर हाल में नामीबिया को हराना होगा, जिससे के उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान में से वह टीम सेमीफइनल में पहुंचेगी, जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा। इसलिए राशिद खान की टीम से पासा पलटने की उम्मीदकरोड़ों भारतीय फैंस चाहेंगे कि अफगानिस्तान के करिश्माई गेंदबाज राशिद खान का करिश्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चले और उनकी टीम जीते। राशिद और केन विलियम्सन IPL की फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। ऐसे में राशिद बखूबी अपने IPL कप्तान की खामियों और गेम प्लान को समझते हैं तो विराट कोहली और टीम इंडिया के फैंस अफगानिस्तान से उलटफेर की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल की स्थिति
टीम मैच जीत हार अंक NRR
पाकिस्तान 4 4 0 8 +1.065
न्यूजीलैंड 4 3 1 6 +1.277
भारत 4 2 2 4 +1.619
अफगानिस्तान 4 2 2 4 +1.481
मैच में क्या-क्या हुआभारत ने टी20 विश्व कप के सुपर-12 के एक मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया। पूरा मैच 24.1 ओवर तक चला। भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद 6.3 ओवर में मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के नेट रनरेट +1.481 को पीछे छोड़ने के लिए भारत को लक्ष्य 7.1 ओवर में हासिल करना था। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना डाले। राहुल ने 19 गेंद में 50 और रोहित ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। भारत के 50 रन चार ओवर में बन गए जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 11 चौके और चार छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment