Friday, November 5, 2021

सेमीफाइनल का ख्वाब जिंदा है, कोहली बोले अब 7 नवंबर पर हमारी निगाहें November 05, 2021 at 07:04AM

दुबई टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल का ख्वाब अभी जिंदा है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दमदार खेल दिखाया स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद महज 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली स्वाभाविक रूप से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि हम ऐसा प्रदर्शन करना चाहते थे। अब हमारी नजरें 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं। भारतीय टीम ने इसके साथ ही अपनी नेट रनरेट भी काफी बढ़ा ली है। टीम को न्यूजीलैंड की NRR से आगे निकलने के लिए 8.5 ओवर में और अफगानिस्तान की NRR से आगे निकलने के लिए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था। जो उसने कर दिखाया। कोहली ने कहा कि मैं आज के मैच के बारे में ज्यादा कहना नहीं चाहता। हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे कोहली ने एक बार फिर माना कि इन मैदानों पर टॉस कितना महत्वपूर्ण है। कोहली ने कहा कि इससे पता चलता है कि इन मैदान पर टॉस कितना अहम साबित हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने और बाद में बल्लेबाजी करने में काफी अंतर होता है। कितने पर रोकना चाहते थे स्कॉटलैंड को भारतीय कप्तान ने कहा कि एक बार जब हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो हम चाहते थे कि स्कॉटलैंड को 110-120 तक रोक लें। लेकिन हमने अपनी योजनाओं पर और अच्छी तरह अमल किया। गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी की। हमने सोचा था कि 8-10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेंगे। शुरुआत में ही अधिक दबाव लेकर नहीं उतरना चाहते थे। इससे कई बार अगर आप दबाव में आकर शुरुआती विकेट खो दें तो 20 गेंद फालतू खेलनी पड़ जाती हैं। हम जानते थे कि हमने अपना नैसर्गिक खेल खेला तो रन बनेंगे। प्रैक्टिस मैचों में भी हमने ऐसी ही बल्लेबाजी की थी। शमी और जडेजा ने दमदार गेंदबाजी की। विकेट से अगर मदद मिल रही हो। गेंद स्पिन और ग्रिप हो रही हो तो जडेजा वाकई बहुत खतरनाक हो जाते हैं। कोहली का आज 33वां जन्मदिन भी था। जब उनसे पूछा गया कि कि वैसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे तो पहले तो उन्होंने कहा कि अब इसका वक्त निकल गया। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि मेरा परिवार यहीं है। अनुष्का और वामिका यहां हैं तो यही सबसे बड़ा गिफ्ट है। खास तौर पर ऐसे मुश्किल वक्त में परिवार का साथ होना काफी बड़ी बात है।

No comments:

Post a Comment