Friday, November 5, 2021

वेस्टइंडीज को दोहरे झटके: पहले श्रीलंका से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुए, मैच के बाद लगा जुर्माना November 04, 2021 at 11:52PM

अबुधाबी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन ही हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि कीरोन पोलार्ड की टीम को गुरूवार के मैच में निर्धारित समय से एक ओवर कम पाया गया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल होने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी के बयान के अनुसार पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए। गत चैंपियन वेस्टइंडीज इस मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन की हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। अब ग्रुप एक से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (54 गेंदों पर नाबाद 81, आठ चौके, चार छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंदों पर 46 रन, छह चौके, एक छक्का) ही दोहरे अंक में पहुंचे और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, बिनुका फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने दो-दो विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment