Monday, November 1, 2021

कब और कहां देखें पाकिस्तान-नामीबिया T20 World Cup सुपर 12 मैच, यहां जानिए November 01, 2021 at 01:23AM

अबुधाबी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में लगातार 3 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया से भिड़ेगी। अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पाक टीम जीत दर्ज करने के साथ ही आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी वहीं नामीबिया की कोशिश उलटफेर करने की होगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने 3 मैचों से 6 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप स्थान पर कब्जा किया हुआ है वहीं नामीबिया 2 मैचों से दो अंक लेकर चौथे प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान और नामीबिया (PAK vs NAM ) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कब भिड़ेंगी ? पाकिस्तान और नामीबिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 02 नवंबर (मंगलवार) को भिड़ेंगी। पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा ? पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच अबुधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबले में कितने बजे टॉस होगा? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच मुकाबला कितने ( Timing IST)बजे से खेला जाएगा? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Pakistan vs Namibia T20 World 2021, On which TV Channel?)कहां देख सकते हैं? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। पाकिस्तान और नामीबिया मैच की लाइन स्ट्रीमिंग (PAK vs NAM Live Stream) कहां देखें? पाकिस्तान और नामीबिया मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स nbt.in पर भी पढ़ सकते हैं। इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहेब मकसूद। नामीबिया गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, जे जे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज़, जान निकोल लोफ्टी-ईटन।

No comments:

Post a Comment