Monday, November 1, 2021

ENG vs SL : इंग्लैंड vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 01, 2021 at 03:34AM

शारजाह वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में खेल रही है। टीम ने अब तक खेले गए अपने तीनों मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर इस संभावनाओं को और मजबूत भी किया है। इन तीन जीत के बाद सेमीफाइनल में उसकी जगह भी लगभग पक्की हो गई है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। इंग्लैंड (Playing XI): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स। श्रीलंका (Playing XI): पथुम नसांका, कुसल परेरा (विकेटकीप), चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो, वानिंडू हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा। जोस के आगे सब फेल इंग्लैंड की टीम के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा योगदान ओपनर जोस बटलर का है। ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय गेंदबाज शनिवार को उनकी ताबड़तोड़ नॉट आउट पारी को रोकने में पूरी तरह विफल रहे। हालांकि अब तक खेले गए तीनों मैचों में बड़ी जीत के कारण मध्यक्रम को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन को भरोसा है कि जरूरत के समय बाकी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जहां तक गेंदबाजी की बात है तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रहे हैं। आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ टाइमल मिल्स भी अपना काम बखूबी निभा रहे है। काम चालऊ स्पिनर लियम लिविंगस्टोन भी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं जिससे मोर्गन को गेंदबाजी में एक और अच्छा विकल्प मिला है। हर हाल में चाहिए जीत शारजाह में इंग्लैंड के दबदबे को रोकने के लिए श्रीलंका को कुछ खास करना होगा। श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अनुभवहीनता को देखते हुए टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को खराब नहीं आंका जाएगा। टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवा बैठी लेकिन अंतिम ओवर तक चले इस मैच को जीतने का उनके पास भी मौका था। तीन मैचों में दो में हार का सामना करने वाली श्रीलंका की टीम को अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। चरिथ असालंका शानदार लय में हैं तो वहीं ओपनर पाथुम निसांका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आखिरी ओवर में डेविड मिलर के बल्ले से छक्का निकलने से पहले तक मैच पर उनकी पकड़ थी। आमना-सामना मैच 12 इंग्लैंड जीता 8 श्रीलंका जीता 4 संभावित प्लेइंग XI श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स। पिच और मौसम स्पिनर की मददगार साबित हो रही इस पिच पर रन थोड़े मुश्किल से आ रहे हैं। हाल फिलहाल यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं। जीत के लिए 150 रन के आसपास का स्कोर भी पर्याप्त साबित हो रहा है। तापमान 33 डिग्री तक रहने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment