Monday, November 1, 2021

भारत के खिलाफ नापाक एजेंडा चला रहे पाकिस्तानी? इंजमाम ने विराट की बेटी पर दिया बड़ा बयान November 01, 2021 at 02:54AM

नई दिल्लीभारतीय टीम जब से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हारी उसके बाद से पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर और लोग लगातार विराट की कप्तानी वाली टीम को निशाना बना रहे हैं। हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया। हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा चलाया। जब सोशल मीडिया पर चलाए गए एजेंडे से पर्दा उठा तो पाकिस्तानी क्रिकेटरों के चेहरे से भी नकाब उतर गया। महान गेंदबाजों में शामिल वकार युनूस ने पाकिस्तान की जीत को इस्लाम का रूप देने की कोशिश की और हिंदुओं को नीचा दिखाया। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद तक इस मामले में पीछे नहीं रहे। अब जब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली तो साफ सुथरी इमेज वाले ने भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। मैं टीवी देख रहा था तो सुना कि भारत में लोग विराट की बेटी को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी के मामले को झेड़ते हुए कहा- पाकिस्तान से हार के बाद शमी को निशाना बनाया गया था। अच्छा और बुरा प्रदर्शन खेल का हिस्सा हो सकता है। टीम को लेकर आलोचना कर सकते हैं, लेकिन किसी खिलाड़ी और उसकी फैमिली को टारगेट करना गलत है। यहां बता दें कि शमी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही नापाक बातों के पीछे भी पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई थी। दूसरी ओर, इंजमाम उल हक की विराट की बेटी को लेकर दिए गया बयान में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं दिखती। न तो भारतीय मीडिया में कुछ ऐसा है और न ही सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही हैं। इंजमाम ने किस चैनल पर ये बातें देखीं, इसका खुलासा भी नहीं किया। उनकी बातें किसी एजेंडे से ओतप्रोत दिखाई देती हैं या वह वाकई में पूरी खबर से अंजान हैं। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं कि इंजमाम की छवि पाकिस्तान के अन्य क्रिकेटरों से कहीं बेहतर है। वह पड़ोसी देश के सबसे रॉयल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। भारतीय महान खिलाड़ियों में शामिल सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग ही नहीं, राहुल द्रविड़ तक इंजमाम के व्यवहार को लेकर कई मर्तबा तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में इस तरह के बयान की उम्मीद कम से कम इंजमाम जैसे महान खिलाड़ी से नहीं की जा सकती थी।

No comments:

Post a Comment