Monday, November 1, 2021

3 अनफिट खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को दिया धोखा, सिलेक्शन कमिटी और विराट हैं जिम्मेदार? November 01, 2021 at 02:51AM

नई दिल्ली विराट कोहली एंड कंपनी की टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में लगातार दूसरी हार ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय टीम को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी जमकर धोया है। टीम इंडिया की नाकामियों पर अगर नजर डालें तो शुरुआती दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के 20 में से सिर्फ 2 विकेट ही झटक पाए। यही नहीं बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन के लिए जूझते नजर आए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) , वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuneshwar Kumar) को लेकर भी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने अनफिट हार्दिक पंड्या को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्यों चुना? टी20 विश्व कप के पहले दिन से ही हार्दिक पंड्या के शामिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया। हार्दिक को अन्य ऑलराउंडर्स की जगह तरजीह दी गई। भारतीय टीम ने अभी तक जो दोनों शुरुआती मुकाबले खेले उसमें उसकी प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से असंतुलित दिखाई दी। यही नहीं हार्दिक पंड्या को लाइन-अप में शामिल करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई समझौते किए बावजूद इसके पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय सेलेक्टर्स एक अनफिट खिलाड़ी को चुनने के बजाय 1 फिट ऑलराउंडर की पहचान क्यों नहीं कर सके। इसी का नतीजा रहा कि टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लाले पड़ गए हैं या यूं कहें की भारतीय टीम अंतिम 4 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। कोई करिश्माई प्रदर्शन ही अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है। क्या वरुण चक्रवर्ती फिट थे? भारतीय सेलेक्टर्स और टीम टीम मैनेजमेंट को जवाब देना होगा कि क्या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिट थे? मिस्ट्री बोलर कहे जाने वाले वरुण शुरुआती दो मुकाबलों में थके हुए दिखाई दे रहे थे। वरुण के साथ लंबे समय से फिटनेस की समस्या रही है। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ क्वॉलिफायर 2 के दौरान चोटिल होने के बाद वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह दी गई और इस गेंदबाज को 'ट्रंप कार्ड' तक बताया गया। लेकिन वरुण उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। भुवनेश्वर की फिटनेस पर भी संदेह क्यों अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जो आधे अधूरे फिट थे। भुवी भारत में आयोजित आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉप कर दिया गया। भुवी पाकिस्तान के खिलाफ अन्य पेसर्स की तरह फ्लॉप रहे। डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भुवनेश्वर यूएई में आयोजित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्हें सिर्फ 3 विकेट से संतोष करना पड़ा था। चहल, धवन और दीपक चाहर को क्यों क्या गया इग्नोर? अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से क्यों बाहर रखा गया? इनफॉर्म चहल ने आईपीएल 2021 में कुल 18 विकेट लिए थे। चहल इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में ज्वाइंट रूप से टॉप पर थे। टी20 इंटरनैशनल में चहल के नाम भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड दर्ज है। बावजूद इसके चहल की जगह युवा राहुल चाहर को तरजीह दी गई। मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले चाहर का यूएई लेग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दिलचस्प बात तो यह है कि चाहर अभी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। रोहित की जगह धवन को मौका क्यों नहीं? आईपीएल 2021 में 500 से अधिक रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के 14वें एडिशन में यूएई में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा गया। दबाव में ईशान किशन (Ishan Kishan) से ओपनिंग करवाई गई। आईपीएल 2021 में 600 प्लस स्कोर करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी टी20 विश्व कप में अब तक नाकाम रहे हैं। दीपक चाहर को क्यों स्टैंडबाय के रूप में रखा गया? पावरप्ले में विकेट दिलाने में माहिर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टी20 विश्व कप में स्टैंड बाय खिलाड़ी चुना गया। चाहर वही गेंदबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल जुलाई में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था। चाहर आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले में हमेशा विकेट दिलाते रहे हैं। मौजूदा विश्व कप में देखें तो भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में अभी तक महज एक विकेट ही ले पाए हैं। भारत की टी20 विश्व कप 2021 स्वॉड (ICC T20 World Cup 2021, India Squad): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

No comments:

Post a Comment