Saturday, October 30, 2021

LIVE Streaming: यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 30, 2021 at 03:10AM

दुबई पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे, जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया। विराट कोहली की 10 को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। भारत और न्यूजीलैंड () के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां खेला जाएगा? भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच कब खेला जाएगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 31 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां देखें?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। दोनों स्क्वॉड इस प्रकार हैभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

No comments:

Post a Comment